भाजपा पार्षद के भतीजे के साथ होटल में मारपीट,कॉस्मिक इंडिया सेल के स्टाफ ने मारा,शिकायत के बाद कोतरारोड पुलिस ने युवक को लाया थाना

रायगढ़।सीएमएचओ चौक में स्थित एक बड़े होटल में लगे कॉस्मिक इंडिया सेल में सोमवार को करीब 11.30बजे उस समय माहौल बिगड़ गया जब भाजपा पार्षद के भतीजे पर सेल के स्टाफ ने मारपीट किया।बताया जा रहा है पार्षद के भतीजे ने उस सेल से कुछ कपड़े खरीदे थे।जिसकी कीमत करीब 2250रुपए थे।जहां सेल से खरीदे कपड़े उनको अनफिट होने पर उसे सेल में वापस करने गए थे। जहां वापस करने के दौरान वहां मौजूद वहां के कर्मचारी ने दुर्व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट किया।उस मारपीट में उनके चेहरे और हाथ पर चोट लगा।वही पीड़ित ने कपड़े वापस करने और उनका बिल का भुगतान करने की बात कही।जिसपर वहां के मैनेजर ने उनका रकम वापस किया।ऐसे में पीड़ित ने मामले की सूचना कोतरारोड पुलिस को दिया।सूचना के बाद कोतरारोड पुलिस मौके पर जाकर मारपीट करने वाले युवक को पकड़कर थाना लाया गया।हालांकि मामले में कोतरारोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज का कहना है कि मामले में पीड़ित ने लिखित आवेदन दिया है।मामले की जांच कर आगे की विवेचना की जा रही है।

