*आबकारी की टीम ने युवक के घर से बरामद किया बियर और विदेशी शराब*आरोपी युवक जेल दाखिल
रायगढ़।आबकारी की टीम ने नंदेली गांव के बाजार पारा के एक मकान में दबिश देकर ओडिशा राज्य की बियर व विदेशी शराब जप्त किया है।पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।जप्त शराब की कीमत करीब 50 हजार बताया जा रहा है।
जिले में शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने आबकारी की टीम कार्यवाही कर रही इसीक्रम में प्रशिक्षु जिला आबकारी अधिकारी योगेश्वर कुमार द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली की नंदेली के बाजारपारा में ओडिशा राज्य की शराब बिक्री हो रही है।ऐसे में मामले की जानकारी उच्च अधिकारी की दी गई।जिसके बाद कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर आबकारी की टीम बुधवार की शाम को डिलक राम साहू के ढाबा में दबिश दिया ।जहा टीम को कम मात्रा में शराब मिला।उसके बाद टीम ने उसके घर में दबिश देकर जांच करने पर 06 नग मेकडावेल नंबर 1 व्हीस्की पाव एवं 70 नग किंग फिशर बियर केन (मात्रा -36.080लीटर) (बाज़ार मूल्य-24260/-) केवल ओड़िसा में विक्रय हेतु लेबल लगा एवं 122 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की पाव (मात्रा -21.960 लीटर) (बाज़ार मूल्य-15860/-) कुल जप्त मदिरा -58.040 लीटर मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत ग़ैर-जमानतीय धारा 34(1)(क)34(2)59(क ),36 में प्रकरण क़ायम किया गया |
इस कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी योगेश्वर कुमार द्विवेदी ,आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती रागिनी नायक,जितेश नायक,आबकारी मुख्य आरक्षक नेल्सन लबेट, आबकारी आरक्षक तुलेश्वर राठौर ,लाकेश नेताम ,भेखराम पटेल और वेदराम साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा |
*नंदेली में पकड़ाया ओडिशा राज्य की शराब*
More articles
सुर्खियां