16.5 C
Munich

लोकतंत्र की चाबी जनता के हाथो में होती है:-ओपी

Must read

सरिया की नुक्कड़ सभा में हर गरीब को पक्के मकान का वादा

रायगढ़:- चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आज ओपी चौधरी ने सरिया की नुक्कड़ सभा में कहा सरिया वासियों को रायगढ़ जिले में शामिल कराना पहली प्राथमिकता है। मोदी जी की गारंटी के बाद भाजपा के पक्ष की हवा सुनामी में बदल गई है। भाजपा की जीत के साथ ही मोदी की गारंटी लाभ महिलाओ किसानो युवाओं को मिलना शुरू हो जाएगा। महिलाओ को हर माह एक हजार रूपए किसानो का धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रुपए की दर से खरीदा जायेगा। मोदी की डबल इंजन के सरकार की ताकत बताते हुए ओपी ने कहा किसानो के धान के पैसे एक मुश्त दिए जायेंगे वही भूपेश की सरकार का इंजन कमजोर है इसलिए किसानो के चार किश्तों में पैसा दिया जा रहा है। बेटी के जन्म लेने पर 1.50 लाख रूपए निवेश की गारंटी मोदी सरकार ने दी है। गरीबों के पक्के मकान को लेकर ओपी ने एक चाबी दिखाते हुए पूछा यह चाबी किसकी है । ओपी ने बताया कमल के निशान पर आपका एक वोट आपके एक मकान की चाबी है। मोदी जी के सभा में किए गए रिकॉर्डिंग को भी उन्होंने सुनाया जिसमे मोदी जी ने वादा किया है कि सरकार बनने के बाद केबिनेट की पहली बैठक में गरीबों के आवास की फाइल में हस्ताक्षर होंगे। ऐसे गरीब जो भूमि हीन है उन्हे दस हजार रुपए सालाना देने की गारंटी मोदी सरकार ने दी है। सब गरीबों का पक्का मकान मोदी की सबसे बड़ी गारंटी है। नुक्कड़ सभा में मोजूद लोगो को ओपी ने इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि सरकारी रिकार्ड में दर्ज छोटे झाड़ का जंगल को बदल कर आबादी वाले पट्टे जारी किए जा सकते है। सरिया वासियों को पट्टा दिलवा कर उनके आवास का काम कराया जाएगा। सरिया क्षेत्र में कार्यालय खोला जाएगा ताकि आम जनता को अपनी समस्या के लिए मुख्यालय तक आकर अपना समय व्यर्थ में नही गंवाना पड़े।लोक तंत्र की चाबी जनता के हाथो में होती है।आपका वोट ही गरीबों के आवास की चाबी बनेगा।ओपी ने डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता से कमल छाप में बटन दबाने का अनुरोध करते हुए आशीर्वाद मांगा। राजनीति में आने का उद्देश्य बताते बताए हुए कहा पंचायत स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार की वजह से विकास कार्य बाधित हुआ है। उनकी जीत के बाद पंचायत स्तर पर घूसखोरी खत्म होगी। इस दौरान क्षेत्र में वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाणिग्रही नगर पंचायत रानू स्वर्णकार सहित मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सरिया वासियों को रायगढ़ जिले में शामिल कराना पहली प्राथमिकता:ओपी

सरिया क्षेत्र के 31 ग्राम पंचायतों के तहत 59 बूथ के ग्राम वासी रायगढ़ जिला में रहना चाहते है। उनकी उम्मीद पूरी नही पाई। सरिया अंचल वासियों को रायगढ़ जिले में लाने की बात भी ओपी चौधरी ने कही है।

More articles

Latest News