प्रदर्शन कर रहे ठेका श्रमिकों के साथ मारपीट का मामला
कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
रायगढ़-जिंदल उद्योग के बाहर प्रदर्शन कर रहे ठेकाकर्मियों के साथ मार पीट करने वाले जिंदल कंपनी के 04 सुरक्षा गार्ड्स पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामला संज्ञान पर आने पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
जिंदल के ठेका मजदूरो के श्रमिकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को जिंदल कंपनी के सुरक्षा गार्ड के द्वारा ठेका मज़दूर सदानंद चौहान के सिर में , दुर्गा चरण पटेल के पैर में लाठी डण्डे से मारने से चोटे आई है जिस पर तत्काल प्रार्थी सदानंद चौहान पिता मनबोधी चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी – किरोड़ीमल नगर रायगढ़ के सूचना पर थाना कोतरारोड में धारा 307 आईपीसी क़ायम कर घटना कारित करने वाले आरोपियों 04 जिंदल कंपनी के सुरक्षा गार्ड को तत्काल गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज कर मामले में आगे विवेचना की जा रही है।