
आरोपी जेल दाखिल,हमीरपुर चैक पोस्ट पर कार्यवाही
रायगढ़।बुधवार की शाम को आबकारी की टीम ने हमीरपुर चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी । उसी दौरान बाईक में सवार दो लोगो को रोक कर जांच किया गया।जहाँ जांच के दौरान बैग में गांजा मिला। पकड़े गए युवकों से पूछताछ में ओड़िसा से गांजा लेकर आना कबूल किया।आबकारी ने दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं प्र.सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन पर आबकारी विभाग द्वारा आबकारी जांच चौकी हमीरपुर (छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर) में वाहनों की सघन जांच की जा रही है! इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा की ओर से आ रही एक काले हरे रंग की मोटरसाइकिल क्रमांक CG 12 BT 0141 में दो व्यक्ति गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं, जिसे बैरियर के पास घेरा बंदी कर रोक कर समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी ली जाने पर पीछे लटकाए काले रंग के पिट्ठू बैग के अंदर रखे एक भूरे हरे रंग के प्लास्टिक पन्नी में रखा कली नुमा 1.204 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।पड़के गए आरोपी इलियास तिर्की पिता हीरासाय 30 वर्ष साकिन अमाटिकरा बांगो कोरबा व दीपक टोप्पो 32 वर्ष बगीचा जशपुर के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल की कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त – घरघोड़ा प्रभारी आबकारी उप-निरीक्षक रागिनी पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक जितेश नायक, आबकारी वृत्त रायगढ़(उत्तर),रायगढ़(दक्षिण),खरसिया प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक अंकित अग्रवाल, याजेंद्र कुमार मेहर, कुशल कुमार पटेल एवं आबकारी आरक्षक लाकेश नेताम, प्रवीण जांगड़े,कुलदीप ठाकुर महिला आरक्षक अनिशा तिर्की एवं आबकारी जांच चौकी सुरक्षाकर्मियों का विशेष योगदान रहा।