Big Breaking

एडिशन एसपी अनिल सोनी ने किया पदभार ग्रहण

रायगढ़। शनिवार को अनिल कुमार सोनी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ का पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था । उक्त आदेश के तहत जिला जशपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल कुमार सोनी का स्थानांतरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ तथा जिला रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश मरकाम का स्थानांतरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला रायपुर के पद पर किया गया था। स्थानांतरण आदेश के परिपालन में शनिवार को अनिल कुमार सोनी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल से सौजन्य भेंट की तथा अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर टीमवर्क के साथ कार्य करने का संदेश दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल कुमार सोनी वर्ष 2007 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। परीक्षावधि पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने पखांजूर एसडीओपी के रूप में अपने सेवा जीवन की शुरुआत की। इसके उपरांत उन्होंने जिला नारायणपुर, कबीरधाम, मुंगेली, जांजगीर-चांपा एवं जशपुर में विभिन्न पदों पर सेवाएं दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button