
रायगढ़।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस द्वारा हाई एवं मिडिल स्कूल बडगांव में सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना यातायात के एएसआई प्रेम साय भगत ने सुरक्षित यातायात से जुड़े मूल नियमों को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, गलत दिशा में वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षित यातायात व्यवहार को प्रोत्साहित करना रहा।



