Big Breaking

संस्कार के 4 खिलाड़ी एलिट क्रिकेट ग्रुप हेतु चयनितएकेडमी और स्कूल से जिले का नाम हो रहा रोशन

रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल एवं क्रिकेट कोचिंग संस्था संस्कार क्रिकेट एकेडमी के 4 होनहार खिलाडिय़ों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के एलिट ग्रुप के मैचों हेतु किया गया है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि एलिट ग्रुप में बनने वाली टीम प्लेट कम्बाइंड टीम में जिले के 6 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इसमें से 4 खिलाड़ी संस्कार स्कूल और संस्कार क्रिकेट एकेडमी से है। इनका नाम अंकित बंजारे, दैविका महामिया, निखिल पटेल व अंशुल सिंह है। रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल में खिलाडिय़ों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाता है। जिसके चलते विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इसके अलावा संस्कार क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे क्रिकेट खिलाडिय़ों को सी.के.नायडू ट्रॉफी में मध्यप्रदेश टीम के पूर्व कप्तान रहे पंकज बोहिदार एवं वरिष्ठ खिलाड़ी शरद यादव के साथ-साथ सी.के.नायडू ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य , 3 बार के रोहिंटन बारिया विश्वविद्यालयीन क्रिकेट टीम के सदस्य रामचन्द्र शर्मा का मार्गदर्शन मिलता है। बहुत ही अल्प समय में संस्कार क्रिकेट एकेडमी के खिलाडिय़ों ने व संस्कार के विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ज्ञात हो कि संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपने विद्यार्थियों की सफलता के लिए मशहूर है।
रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि इसमें से निखिल पटेल, अंशुल सिंह शानदार हरफनमौला खिलाड़ी हैं। जबकि अंकित बंजारे व दैविक महामिया शानदार बल्लेबाज है। इन खिलाडिय़ों के चयन पर संस्कार पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, संस्कार क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच पंकज बोहिदार, सहायक कोच शरद यादव सहित सभी पालकों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button