
*अवैध महुआ शराब पर आबकारी की कार्यवाही*
रायगढ़।बुधवार को आबकारी की टीम ने चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव दबिश देकर कच्ची शराब की बिक्री करते हुए तीन लोगों के रंगे हाथ पकड़ा गया है।जहां उनके पास से करीब 24 शराब बरामद किया है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में आए दिन कच्ची शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी।इसी क्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं प्र.सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्टोफर खलखो के निर्देश पर आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी नायक ने अपने टीम के साथ सियारपाली व भोजपल्ली गांव दबिश दी गई।जहाँ जांच के दौरान सलिल खड़िया पिता बोधनराम के पास से 8 लीटर और सियारपाली के गौतम चौहान पिता शौकीलाल के पास से 6लीटर व अखिलेश चौहान पिता सुदामा के पास से 10लीटर शराब जप्त किया गया।जहां विवेचक उपनिरीक्षक रागिनी नायक व सहयोगी जितेश नायक ने तीनों आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(क)34(2)क के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। धारा 7 के अंतर्गत यह कार्यवाही आबकारी वृत्त रायगढ दक्षिण में कायम की गई है।इस कार्यवाही में आरक्षक अंकित अग्रवाल, प्रवीण जांगड़े, कुलदीप ठाकुर, राकेश नेताम व वाहन चालक पिंटू ठाकुर की अहम भूमिका रही।
 
				 
					
 
					 
						


