
*करीब 50 लीटर शराब और एक बाईक जप्त*
रायगढ़।आबकारी की टीम ने दो दिनों में बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनको जेल भेज दिया गया है।टीम ने उनके पास से करीब 50 लीटर कच्ची शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त की कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं प्र.सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्टोफर खलखो के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध महुआ शराब के धारण / संग्रहण / बिर्की / परिवहन की प्राप्त शिकायत के आधार पर गुरुवार और शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की गई है ।जहाँ गुरुवार को चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के महापल्ली के नोहरिबाई पति पुनितराम के पास से 5 लीटर और 20 नग करीब 4 लीटर ,श्रीनाथ राठिया 40 वर्ष के पास से लीटर और नरसिंग महंत, पिता – गोपी महंत, उम्र-50 वर्ष, साकिन- कलगामुड़ा थाना के पास से 6 लीटर,दीनदयाल कुर्रे, पिता – यादराम कुर्रे, उम्र-37 वर्ष, साकिन-रैबार, थाना- पुसौर, के पास से 15 लीटर,संतोषीनी सतनामी, पति- गुलाप सतनामी, उम्र-42 वर्ष, साकिन- लोइंग, थाना- चक्रधर नगर के पास से 6 लीटर जप्त किया है।आबकारी की टीम ने सभी 5 लोगों के खिलाफ धारा 34(1)(क),34(2)59(क) के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी पटेल,आबकारी उपनिरीक्षक जितेश नायक, आबकारी मुख्य आरक्षक तुलेश्वर राठौर, लोकेश नेताम,आबकारी आरक्षक कुलदीप ठाकुर,प्रवीण जांगड़े,अनिशा तिर्की की सराहनीय भूमिका रही |