्ररायगढ़ के उद्योग नगरी में अनेक नेतृत्व कर्ता एवं अपने पहचान को ऊंचा दर्जा तक पहंचाने वाले अनेक नाम है लेकिन इन सब नामों में जिस नाम ने युवाओं एवं महिलाओं ने अपना स्थान बनाया है। वह नाम है रामचन्द्र शर्मा। नेतृत्व कर्ता का सबसे बड़ा गुण होता है सहज और सरल तरीके से अपने लोगों से मिलना-जुलना और उनकी बात सहजता से सुनकर समस्या का निदान करना। यह अच्छाई हमारे रामचन्द्र शर्मा में कूट-कूट कर भरी हुई है। उनसे बातचीत करने पर भारी -भरकम व्यक्तित्व या इतना सफल इंसान होने का पता ही नहीं चलता। सफल कोचिंग संचालक, सफल पुलिस अधिकारी, सफल मोटिवेशनल स्पीकर, सफल खिलाड़ी एवं कोच, सफल स्कूल मार्गदर्शक, सफल समाजसेवी, आदि होने के बाद भी रामचन्द्र शर्मा बड़े ही सहज तरीके से सभी क्षेत्र में शानदार नेतृत्व करते हुए बिना किसी अहंकार के नजर आते हैं। यही कारण है कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवा एवं युवतियां रामचन्द्र से सलाह लेने, कैरियर की जानकारी लेने, समस्या का निदान खोजने, उनके पास बहुतायत संख्या में आते रहते हैं। लड़कियों एवं महिलाओं को बड़े भाई के रूप में सुरक्षा का एहसास कराते हुए जो मार्गदर्शन रामचन्द्र शर्मा देते है वह काबिले तारीफ है। ऐसे में उनके जन्म दिवस के अवसर पर शानदार नेतृत्व देने के लिए धन्यवाद देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं।