नशीला इंजेक्शन का बड़ा सप्लायर हजरत अली गिरफ्तार, 192 नग इंजेक्शन जप्त, आबकारी उड़नदस्ता की कार्यवाही,जेल दाखिल
रायगढ़।नशीली इंजेक्शन के सौदागरों पर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।सोमवार को उड़नदस्ता कार्यालय में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की रनपुर खुर्द निवासी हजरत अली ऑक्सीजन पार्क बधियाचुआं के आसपास अपनी केटीएम बाइक क्रमांक CG 15 EG 1662 से भारी मात्रा में किसी को नशीला इंजेक्शन की सप्लाई करने वाला है, मुखबीर सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने ऑक्सीजन पार्क के आसपास सिविल ड्रेस में घेराबंदी करवाई..कुछ समय पश्चात मुखबीर द्वारा बताया गया KTM bike बधियाचुआं तरफ जाते हुये दिखा तो उसे रोका गया, पूछने पर उसने अपना नाम हजरत अली निवासी रनपुर खुर्द थाना कोतवाली अंबिकापुर बताया..उसके बाइक में टंगे छोले की तलाशी लेने पर उसमें 96 नग REXOGESIC INJECTION तथा 96 नग AVIL INJECTION कुल 192 नग नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य ₹200000 है..आरोपी के KTM bike तथा 192 नग नशीला इंजेक्शन को जप्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 [C] के तहत गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश नारकोटिक्स अंबिकापुर में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।
वर्ष 2025 में आबकारी उड़नदस्ता टीम की एनडीपीएस एक्ट में 37 बड़ी कार्यवाही के बाद वर्ष 2026 की शुरुआत में ही यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि नशीले इंजेक्शन के विरुद्ध हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।। नशे के सौदागरों पर कोई दया नहीं दिखाई जाएगी.. सरगुजा संभाग को नशीले इंजेक्शन, कफ सिरप,टैबलेट,गांजा जैसे नशीले पदार्थों से मुक्त कराना ही हमारा उद्देश्य है।।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई ।।उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी आबकारी प्रधान आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी एवं नगर सैनिक ओमप्रकाश गुप्ता तथा महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, चंद्रावती तथा नीरज चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।




