Big Breaking

पटेलपाली क्षेत्र में खुलेआम चल रहा मिट्टी का अवैध उत्खनन


रायगढ़। इन दिनों जिला मुख्यालय में खनिज और पुलिस विभाग के संरक्षण में अवैध गौण खनिज के उत्खनन व परिवहन का कार्य चल रहा है। दिनदहाड़े पटेलपाली क्षेत्र से बिना अनुमति के मिट्टी का उत्खनन सरकारी भूमि से किया जा रहा है। पंडरीपानी में हुए मिट्टी के अवैध उत्खनन के बाद इस कार्य में लगे लोगों के हौसले बढ़ गए हैं। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पटेलपाली में कुछ लोगों द्वारा मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सरकारी भूमि में जेसीबी लगाकर बकायदा करीब 4-5 फीट तक खोदाई कर दिया गया है। उक्त मिट्टी का बिना अनुमति उत्खनन करने के बाद दिनहाड़े छातामुड़ा में रॉयल इनफिल्ड शो-रूम के समीप एक खाली प्लाट व अमलीभौना क्षेत्र में बन रहे एक कालोनी को समतल करने के लिए खपाया जा रहा है। उक्त मिट्टी के उत्खननन के लिए न तो नियमों को पालन करते हुए अनुमति लिया गया है न ही कुछ। बताया जाता है कि हर रोज करीब 20-30 ट्रैक्टर मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। ऐसा भी नहीं है कि इस बात से खनिज विभाग के अधिकारी अनजान हो, जानकारी होने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारियो द्वारा आज पर्यंत किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। राजस्व का पहुंचा रहे नुकसान गौण खनिज खदान के लिए अनुमति लेने पर शासन को राजस्व का लाभ मिलता, लेकिन यहां तो बिना अनुमति लिए अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। पर खनिज विभाग इन पर कब और कैसे कार्रवाई करेगी यह लोगों के समझ से परे है। मिल रहा है संरक्षण मौके पर जेसीबी व अन्य वाहन के चालकों ने बताया कि उक्त सभी वाहन किसी तुलसी नाम के व्यक्ति की है। जब तुलसी नाम के व्यक्ति से फोन पर संपर्क किया गया तो पहले तो बीडीसी व सरपंच द्वारा अनुमति दिए जाने की बात कही गई बाद में अनुमति
न होना बताया गया।
वर्सन
पटेलपाली में गौण खनिज के अवैध उत्खनन की जानकारी नहीं है। ऐसा हो रहा है तो बकायदा टीम भेज कर जांच कराई जाएगी। संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। योगेंद्र सिहं, जिला खनिज अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button