Big Breaking

एनटीपीसी लारा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन व पुरस्कार वितरण

रायगढ़।एनटीपीसी लारा में दिनांक 30 अक्तूबर से चल रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 का समापन समारोह 5 नवम्बर 2023 को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिवाकर कौशिक, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।एनटीपीसी लारा में सतर्कता विभाग द्वारा 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग की दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी वर्ग का समवेशी सहभागिता से मनाया गया। इसी दौरान कर्मचारीगण, गृहीनियों, सहयोगियों, विद्यार्थियों एवं आम लोगों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता, कर्मशाला, संगोष्ठी, सम्मेलन आदि आयोजित किया गया। सभी प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को समापन समारोह में कार्यकारी निदेशक दिवाकर कौशिक की हाथों पुरस्कृत किया गया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कृत नारा/स्लोगन, कविता का पाठ किया गया एवं नुक्कड़ नाटका मंचन किया गया। पूरे सप्ताह के दौरान सभी वर्ग के लोगों को सतर्कता एवं सत्यनिष्ठा की अलग जगाने के लिए उनको इस अभियान में सामील किया गया।इस अवसर पर अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), राजीव रंजन, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), एस के रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), एस के स्वाइन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), पंकज शेखर, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता), कन्हैया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), गुरुकुल स्कूल के प्राचार्य एवं अध्यापकगण, प्रेरिता महिला समिति की पदशिकारी एवं सदस्याएँ, विभागाध्यक्षगण, कर्मचारीगण, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button