रायगढ़- प्रकाश नायक की रीति नीति से प्रभावित होकर किसान नेता लल्लू सिंह की एक बार फिर घर वापसी हो गई है।बताना लाजमी होगा कि कुछ समय से नाराज चल रहे किसान नेता लल्लू सिंह ने एक बार फिर विधायक प्रकाश नायक पर अपनी आस्था जताते हुए कांग्रेस को राह पकड़ ली है।जहा अपने दर्जनों समर्थको के साथ उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया।वही इस दौरान कांग्रेसी नेताओ में विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल, हेमलाल साव,किशोर कसेर,संतोष बोहिदार,मट्टू चौहान,रामसिंह बल,ठाकुरराम गुप्ता,हरभजन सिंह व सुनील पटेल सहित गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
किसान नेता लल्लू सिंह ने फिर एक बार थामा कांग्रेस दामन
More articles
सुर्खियां