रायगढ़ ।आबकारी की टीम ने बीती रात लाखा के स्वागत ढाबा में दबिश देकर ओडिशा की शराब बिक्री करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया है।जहाँ उसके पास करीब 11 बल्क लीटर शराब जप्त की गई।मामले में आरोपी ढाबा संचालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अन्य राज्य की अवैध शराब विक्रय की शिकायत मिलने पर ग्राम लाखा थाना सिटी कोतवाली स्थित स्वागत ढाबा में छापामार कार्यवाही की गई। ढाबा संचालक नीरज मिश्रा आत्मज गणेश मिश्रा के अधिपत्य से काउंटर में रखी हुई मेकडावेल नंबर वन विहस्की एवं किंग फिशर बियर बॉटल समेत कुल 11 बल्क लीटर विदेशी शराब (उड़ीसा में विक्रय हेतु लेबल लगी ) जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत ग़ैरजमानती धारा में प्रकरण क़ायम किया गया और जेल दाखिल की कार्यवाही की गई।इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक जितेश नायक, आबकारी आरक्षक तुलेश्वर राठौर ,लाकेश नेताम,कुलदीप ठाकुर,राजेश्वर सिंह ठाकुर, चालक भेखराम पटेल और वेदराम साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा |