10.4 C
Munich

NTPC से कोयला लोड करने तिलाइपाली जा रही मालगाड़ी हुई डिरेल, चार बोगी पटरी से उतरी, व्यवस्था सुधारने लगी टीम

Must read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरूवार की सुबह कोयला परिवहन में चल रहे एक मालगाडी के चार डिब्बे फिर से बीच जंगल में पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य में जुटी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी पावर प्लांट से गुरूवार की सुबह कोयला लेने घरघोड़ा के तिलाईपाली खदान जाने निकली मालगाड़ी जब टारपाली के आगे बीच जंगल में पहुंची ही थी कि मोड के पास मालागाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी के अधिकारियों के अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि शाम तक तीन डिब्बों को पटरी पर वापस लाया जा चुका है एक अन्य डिब्बे को पटरी पर वापस लाने का काम जारी है। सुबह के समय यह घटना होनें से इस लाइन पर कोयला परिवहन पूरी तरह से ठप्प हो गया जिससे जिससे एनटीपीसी पावर प्लांट हो काफी नुकसान होनें की बात कही जा रही है।

More articles

Latest News