रायगढ़।आबकारी की टीम ने बुधवार याने नए साल के पहले दिन रायगढ़ दक्षिण वृत के कोतमरा गांव में दबिश देकर महुआ शराब के साथ 5 नग बियर की अवैध बिक्री करते हुए एक युवक को पकड़ा गया है।जहाँ उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं जिला आबकारी अधिकारी क्रिस्टोफर खलखो के निर्देश के परिपालन मे बुधवार नए साल के दिन आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी है।आबकारी टीम को अवैध महुआ शराब की विक्रय की शिकायत मिलने पर आबकारी वृत्त – रायगढ़ दक्षिण अन्तर्गत ग्राम – कोतमरा में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमे आरोपी सचिन साव पिता अलेखराम साव के पास से घर में रखे 6बल्क लीटर महुआ मदिरा एवं 5 नग सिंबा बीयर (3.5 लिटर) कुल 9.5 लीटर (बाजार मूल्य -2300) जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत ग़ैर-जमानतीय धारा 34(1)(क)(ख),34(2),59(क ) में प्रकरण क़ायम कर न्यायिक रिमांड मे जेल दाखिला की कार्यवाही की गई है।इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी नायक ,प्रधान आरक्षक राधा गोविंद पांडे, लालसिंह कंवर एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा |