Big Breaking

राधेश्याम राठिया बीजेपी के रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी


तीन दशक से पार्टी के प्रति समर्पण को मिला पुरस्कार
रायगढ़। शनिवार शाम भाजपा ने छग के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस सूची मे एसटी आरक्षित रायगढ लोकसभा से बीजेपी किसान मोर्चा के पदाधिकारी व दो बार जिला तथा जनपद पंचायत सदस्य रहे राधेश्याम राठिया को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
सन 1995 से भाजपा से जुडे घरघोडा ब्लाक के छर्राटांगर निवासी राधेश्याम राठिया करीब तीन दशकों से राजनीति मे सक्रिय हैं। संगठन मे अजा प्रकोष्ठ से लेकर किसान मोर्चा व वनोपज संघ समेत दो बार जनपद व जिला पंचायत सदस्य चुने गये राधेश्याम ने वर्ष 2018 व 2023 मे विधानसभा चुनाव के दौरान धरमजयगढ सीट से मजबूत दावेदारी भी पेश की थी किंतु अंतिम समय मे उनका नाम पैनल से हटता रहा।
बीते वर्ष हुए चुनाव मे नाम हटने से नाराज राधेश्याम राठिया के मजबूत जनाधार को दखते हुए समूचे संगठन ने उनकी बहुत मान मनव्वल भी की थी। जिला व प्रदेश संगठन समेत बीजेपी आलाकमान ने राधेश्याम राठिया के जनाधार व निर्विवाद छवि के साथ राजनैतिक सक्रियता के कारण उन्हे लोकसभा प्रत्याशी चुना है। इस खबर के बाद घरघोड़ा से लेकर छर्राटांगर तक राधेश्याम राठिया के समर्थकों मे जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button