14.8 C
Munich

बरपाली सरपंच ने गबन किया 17 लाख का राशन

Must read


274 लोगों को नही दिया राशन, शिकायत के बाद अपराध दर्ज,भेजा गया जेल
रायगढ़।कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली के सरपंच द्वारा करीब 18 लाख के राशन का गबन करने का मामला सामने आया है।जहां शिकायत के बाद मामला सही पाए जाने के बाद उसके खिलाफ कोतरारोड़ पुलिस ने अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग को आए दिन शिकायत मिल रही थी कि बरपाली में ग्रामीणों को राशन नही मिल रहा है।ऐसे में खाद्य निरीक्षक चूड़ामणि सिदार ग्राम बरपाली 20 फ़रवरी को जांच करने पहुँचे। जहां जांच के दौरान ये बात सामने आया कि सरपंच सुरेश पटेल ने माह जनवरी में करीब 200 और फरवरी में 74 लोगों का बायोमेट्रिक में थंब लेकर ऑनलाईन राशन दे दिया,लेकिन उनको राशन उपलब्ध नही कराया गया।राशनकार्डधारी से उनका बयान लेने पर पता चला कि सरपंच कार्डधारी लोगो को ना देकर उसे खुले बाजार में बेचता है।ऐसे में खाद्य निरीक्षक ने सत्यापन करने पर करीब 17 लाख 88 हजार 8 सौ 90 रुपये का चावल, केरोशीन तेल सहित अन्य सामान का गबन करना पाया गया।जिसपर जांच करता ने कोतरारोड थाना में मामले की लिखित शिकायत किया।जहां पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ 409, 3,7 ईसी एक्ट के तहत अपराध कायम कर जेल भेज दिया है।

More articles

Latest News