8.1 C
Munich

ओडिसा से  शराब की तस्करी करते युवक पकड़ाया,

Must read

*36 हजार का शराब जप्त, आरोपी को भेजा जेल*  *आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण की कार्यवाही*

रायगढ़।आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण की प्रभारी रागिनी नायक ने ओडिशा से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।जहां टीम को जांच के दौरान कार में बीयर और विदेशी पाया गया।जप्त शराब की कीमत करीब 36 हजार बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त आर संगीता के आदेश पर  कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल तथा सहायक आयुक्त आबकारी  रामकृष्ण मिश्रा के निर्देशन में आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण के आबकारी जांच चौकी रेंगलपाली में अवैध मदिरा पर कार्यवाही की गई है। मुखबिर द्वारा आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी नायक को सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की मारूति सुजुकी ब्रीजा कार में एक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से अन्य प्रांत की मदिरा का धारण कर परिवहन किया जा रहा है। तत्काल करवाही हेतु घेराबंदी कर उक्त गाड़ी क्रमांक सीजी 13 A V 8881को रोक कर विधिपूर्वक तलाशी की गई । वाहन चालक रघुनंदन के समक्ष तलाशी में Breeza गाड़ी में अवैध रूप से धारण कर परिवहन करते हुए केवल ओडिशा में विक्रय हेतु लेबल लगा
1) जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल 6 नग बोटल
2) जॉनी वॉकर ब्लेंड 2 नग बोटल
3) एब्सोल्यूट वोदका 2 नगबोटल
4) कोरोना एक्स्ट्रा बीयर 30 नग बॉटल
5) ब्रीजर क्रैनबेरी बीयर 15 नग बॉटल
कुल मात्रा 21.525 लीटर लगभग और
कुल बाजार मूल्य 36710 rs को
जांच पश्चात जब्त किया गया | उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मदिरा का धारण और परिवहन आबकारी एक्ट की धारा 34(1) 34(2) 59(क) 36 के तहत गैर जमानती होने पर प्रकरण विवेचना में लिया गया| मौके पर प्राप्त वाहन और अवैध मदिरा को कब्जे आबकारी लिया गया।
उक्त प्रकरण में आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी नायक के साथ मुख्य आरक्षक राधेगोविंद पांडे आरक्षक लालसिंह कंवर बैरियर गार्ड अनिल सिदार दिनेश साहू दिवाकर चौहान वाहन चालक वेदराम साहू का सहयोग रहा।

More articles

Latest News