Raigarh

संस्कार स्कूल को एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्डरामचंद्र को मिलेगा केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री मजूमदार के हाथों सम्मान


वर्ष का चौंथा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला संस्कार को , बढ़ा जिले का गौरव
रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को राष्ट्रीय स्तर के एजुकेशनल एक्सीलेंस एम्पॉवरिंग अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जानकारी देते हुए संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमति रश्मि शर्मा ने ने बताया कि गुरुवार को इन पुरस्कारों की घोषणा हुई। जिसमें आयोजन संस्था के द्वारा भेजे गए पुरस्कार सूची में जानकारी दी गई कि संस्कार स्कूल के द्वारा किए जा रहे शानदार कार्यों एवं प्रबंधन के चलते तथा प्राप्त हुए फिडबैक के आधार पर एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। रश्मि शर्मा ने यह भी बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा वर्ष भर करवाए जाने वाले व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, शैक्षणिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियां, उच्च स्तर की रहती हैं। जिसके चलते विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अभिनंदन कर संस्कार पब्लिक स्कूल को पुरस्कृत किया जा रहा है। ऐसी गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी।
दिल्ली में होगा सम्मान समारोह
आयोजन समिति की सीनियर मैनेजर याशिका बंसल ने मेल के द्वारा यह जानकारी दी जिसमें बताया कि यह पुरस्कार वितरण समारोह देश की राजधानी राजधानी दिल्ली में 13 जनवरी को एक निजी होटल में आयोजित होगा। जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा एवं प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा को संस्कार स्कूल के लिए एजुकेशनल एक्सीलेंस राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए आमंत्रण पत्र एवं पुरस्कार मिलने की जानकारी दी गई है।ज्ञात हो कि संस्कार पब्लिक स्कूल और उसके डायरेक्टर को मिलने वाला यह चौथा पुरस्कार है
जूरी समूह ने साक्षात्कार के बाद दिया अवार्ड
रश्मि शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार का तीसरा वार्षिक समारोह है जिसमें विशेष बात यह है कि इसमें स्कूल की गतिविधियों की जानकारी के साथ साथ जूरी टीम का भी गठन किया गया था जिसमें भारत के जाने माने शिक्षाविद शामिल थे उन्होंने ऑनलाइन साक्षात्कार लिया इस साक्षात्कार को स्कूल के डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा ने प्रतिनिधित्व कर दिया , बड़े शानदार तरीके से साक्षात्कार हुआ जिसमें रामचंद्र शर्मा ने वाकपटुता और अपने हाजिर जवाब से जूरी मेंबर को मन्त्र मुग्ध कर दिया जिसके चलते यह अवार्ड चयन में आसानी हुई
वर्सन
रामचन्द्र शर्मा
मार्गदर्शक संस्कार पब्लिक स्कूल
यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे द्वारा बताये जाने पर जूरी मेंबर काफी प्रभावित हुए वास्तव में यह सम्मान केवल हमारा सम्मान न होकर पूरे रायगढ़ जिले का सम्मान है। हम इससे उत्साहित होकर आगे विद्यार्थियों के लिए बेहतर का प्रयास करेंगे ,सभी रायगढ़ वासियों को बधाई देकर धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button