Big Breaking

ओपी चौधरी को मंत्री मंडल में शामिल किये जाने पर भाजपा कार्यालय रायगढ़ में सुभाष पाण्डेय के नेतृत्व में कार्याकर्ताओं ने जश्न मनाया, आतिश बाजी के साथ मिठाई बांटी गई।

रायगढ़ भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ जिला कार्यालय में आज छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री मंडल के विस्तार में माननीय रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री ओपी चौधरी जी को मंत्री मंडल में शामिल किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं ने जश्न मनाया मिठाईयों का वितरण किया गया एवं पटाके फोड़े गये जैसे शपथ ग्रहण शमरोह की विधि सम्पन्न होने के बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सभापति सुभाष पाण्डेय ने ओ0पी0 चौधरी जी के मंत्री मण्डल में शामिल किये जाने पे बधाई देते हुए कहा कि रायगढ़ जिले कि लबिंत समस्याओं का सामाधान होगा। छात्रों बेरोजगार युवकों किसानों मजदूरों एवं महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को गति मिलेगी। उक्त अवसर पर भाजपा कार्यालय में पूर्व सभापति सुभाष पाण्डेय, शीला तिवारी, शोभा शर्मा, अरूण कातोरे, रतिन्द्र राय, दीपेश सोलंकी, ज्ञानू गौतम, गुरूविंदर घई, नितेश सोनी, श्रवण सिदार, लक्ष्मी वैष्णव, ज्ञानू मोदी, लल्ला देवांगन, आरती सिंह, ऐश अग्रवाल, जूगनू राठौर सहित सौकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं ने ओपी चौधरी जी को बधाईयां दी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button